हाइवे पर 6 गाड़ियों से दबोचे गए 7 पशु तस्कर, जानिए इनके नाम 
 

पुलिस ने इनके पास से बरामद गाड़ियों को भी सीज कर लिया है। साथ ही इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
 

 चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 2 पिक अप  और 4 मैजिक में जानवर लाख तक बिहार की ओर ले जा रहे 7 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है और गाड़ियों को बरामद कर लिया है।

 बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक अखंड प्रताप सिंह हमराहियों  के पास चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान आरती मिल के पास जानवर नदी गाड़ियां दिखाई दीं। इसमें ठूंस-ठूंस कई सारे जानवर भरे गए थे। इस दौरान सभी गाड़ियों को मंडी पुलिस चौकी पर ले जाकर उतारा गया और गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ चंदौली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।

 पकड़े गए अभियुक्तों में रवि कुमार गौतम, राय साहब यादव, संदीप कुमार, संतोष विश्वकर्मा, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, राजेश पाल शामिल हैं। इसमें संदीप कुमार ताराजीवनपुर का रहने वाला है। शेष अभियुक्त जौनपुर, महाराजगंज और वाराणसी जिले के रहने वाले हैं।

 पुलिस ने इनके पास से बरामद गाड़ियों को भी सीज कर लिया है। साथ ही इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

इन पशु तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अखंड प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अमरचंद, योगेश प्रताप, शबीर अहमद, ओमप्रकाश, सूरज गुप्ता शामिल थे।