कृषि विज्ञान केंद्र में होने वाले साइंस मेले के लिए अब तक 70 प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण
कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित होगा साइंस मेला
साइंस मेला में जिले के युवा वैज्ञानिक अपने नवाचार का करेंगे प्रदर्शन
इच्छुक अभ्यर्थी प्रतियोगिताओं में ले सकते हैं हिस्सा
चंदौली जिले में पहली बार साइंस मेला के साथ युवा उत्सव में शामिल होने के लिए अबतक जिले के 70 युवा कलाकरों ने पंजीकरण कराया है।
आपको बता दें कि 15 अक्तूबर को बिछियां स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में युवा लोकनृत्य, लोकगीत, जीवन कौशल के तहत कहानी, कविता, चित्रकारी में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से आयोजित साइंस मेला में जिले के युवा वैज्ञानिक अपने नवाचार का प्रदर्शन भी करेंगे।
बताते चलें कि इसके लिए जिले 26 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के साथ ही अर्द्धशासकीय विद्यालयों के बच्चे भी शामिल होंगे। युवा उत्सव के सभी विधाओं के विजेता प्रतिभागियों को मंडल, राज्य और राष्ट्र स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यक्रम वाले दिन भी विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं।
इस संबंध में जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश कुमार राय ने बताया कि अब तक करीब 70 लोगों पंजीकरण करा लिया है। पंजीकरण की प्रक्रिया अभी जारी है। 15 से 29 वर्ष के पुरुष और महिला कलाकार जो अभी रह गए हैं वह निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।