भाजपा युवा मोर्चा के रक्तदान शिविर में 71 यूनिट ब्लड डोनेट
 

 

चंदौली जिले में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा चन्दौली द्वारा जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी जी के नेतृत्व में सेवा समर्पण अभियान के तहत मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मैक्सवेल नर्सिंग कॉलेज चंदौली में युवा मोर्चा का रक्तदान शिविर लगाया गया।
 

रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल, विशिष्ट अतिथि अभिमन्यु सिंह व जिला प्रवासी विमलेश पटेल के द्वारा किया गया।  

इस दौरान मुख्य अतिथि ने बताया कि रक्तदान एक पुनीत व महान कार्य है, जिसके माध्यम से समाज में रक्त या ब्लड की आवश्यकता होती है तो उस के माध्यम से पूरा किया जाता है।

 

इस दौरान युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71वें जन्मदिवस को एक जनप्रतिनिधि के रूप में 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में युवा मोर्चा चंदौली जिले में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान का आयोजन कर रहा है, जिसके निमित्त जनपद में विभिन्न कार्यक्रम होने हैं। जिसमें यह कार्यक्रम रक्तदान शिविर है। इसके साथ साथ चन्दौली के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोदी जी के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 71 युवा साथियों ने 71 यूनिट ब्लड डोनेट किया है। 

इस कार्यक्रम का संयोजन जिला महामंत्री जय सिंह ने किया। इस दौरान सौरभ सिंह, निशान्त सिंह, प्रवेश विक्की, अविनाश मौर्य, आलोक सिंह, अमित अग्रहरि, देवेश पांडेय, प्रतीक पांडेय, अमित तिवारी, करन, संजय उपाध्याय, आशीष पाठक, राजन पासवान, सुनील चौहान, बनारसी खरवार, राहुल चौबे, राजेन्द्र श्रीवास्तव, विपुल सिंह, अभिजीत यदुवंशी, मुकेश चौबे, सचिन पांडेय, अमित पांडेय, रोशन सिंह, प्रभात सिंह, कर्मवीर, चंद्रभान मौर्य, मोनू राज, अमन कुमार राय सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे।