सैयदराजा रेलवे स्टेशन परिसर में भी हुआ आयोजन, भाजपा नेता महेंद्र सिंह रहे मौजूद
सैयदराजा स्टेशन के पास 72B क्रांसिंग पर बना है रेलवे ओवर ब्रिज
वर्चुअल तरीके से हुआ लोकार्पण
प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार
इस क्रम में सैयदराजा को 72B रेलवे ओवर ब्रिज की सौगात मिली, जिसका लोकार्पण किया गया। इस पुल के बनने से नगर सहित आसपास के लोगों को रेलवे ट्रैक पार करने में रेलवे ट्रैक को नहीं पार करना पड़ेगा। साथ ही दुर्घटनाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे पर ओवर ब्रिज ना होने के चलते कई बार रेलवे लाइन पार करने के दौरान लोग दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
इस दौरान मुख्य अतिथि बरहनी विकासखंड के प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता महेंद्र सिंह ने सैयदराजा के नेशनल पब्लिक स्कूल किड्स पब्लिक स्कूल सहित कई विद्यालयों बच्चों को सम्मानित किया। बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ उपहार भेंट किया। पूर्व में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा के दम पर अलग-अलग क्षेत्र में कुशलता का परिचय दिया था। जिनका आज सम्मान हुआ उसके बाद रेलवे फुट ओवर बी 72 B का लोकार्पण कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री का उद्बोधन हुआ।
मौके पर मौजूद भाजपा नेता महेंद्र सिंह ने कहा कि रेलवे नीति नई ऊंचाइयों को छू रहा है। देश के इतिहास में पहली बार रेलवे में इतना बड़ा बजट देकर प्रधानमंत्री ने रेलवे का पुनरुद्धार करने का कार्य किया है। इसके बन जाने से दुर्घटनाएं बहुत कम होगी। आज रेलवे अपने आधुनिकतम दौर में गुजर रहा है जल्द ही भारतीय रेल विकसित देशों की श्रेणी में खड़ी नजर आएगी। आज सैयदराजा को फुट रेलवे ओवर ब्रिज 72 B मिला है। इसके लिए हम लोग प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।