महाबोधि शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस
 

महाबोधि शिक्षण संस्थान के प्रबंधक व संस्थापक संजय कुमार मौर्य ने अपने अभी- भाषण में बच्चों को बताया कि भारत के इतिहास में और हर भारतीय नागरिक के जीवन में 15 अगस्त सबसे महत्वपूर्ण दिन है।
 

छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

महाबोधि शिक्षण संस्थान मद्धुपुर के छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह

भारत के इतिहास व आंदोलन पर चर्चा

चंदौली जिले में सभी स्कूल और कॉलेजों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें की बच्चों ने अपने अंदाज़ में अनेक संस्कृत कार्यक्रम में भाग लेकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

बताते चले कि महाबोधि शिक्षण संस्थान मद्धुपुर चंदौली के प्रांगण में 77वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें की बच्चों ने अपने अंदाज़ में अनेकों सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां पर उपस्थित अभिभावकों व अध्यापकों का मन मोह लिया और लोगों ने बच्चों की काफी प्रशंसा की।

इस मौके पर महाबोधि शिक्षण संस्थान के प्रबंधक व संस्थापक संजय कुमार मौर्य ने अपने अभी- भाषण में बच्चों को बताया कि भारत के इतिहास में और हर भारतीय नागरिक के जीवन में 15 अगस्त सबसे महत्वपूर्ण दिन है। यही वह दिन है जब भारत को 200 सालों की अंग्रेजों की दासता से मुक्ति मिली थी। 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को काटकर ब्रिटिश शासन के चंगुल से आजाद हुआ था। इसके बाद यह दिन भारत के स्वर्णिम इतिहास में अंकित हो गया। इस लिए हम सभी लोग मिलकर इस इस स्वर्णिम दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं।

इस मौके पर संजय कुमार मौर्य,कपिल देव सिंह,अवधेश सिंह, रितु मौर्य, ललित उपाध्याय, लीना पाल, बिंदु, आरती, रचना मौर्या,शशिकला,  जितेंद्र मौर्य, स्वतन्त्र मौर्य,किशन, संजीव, संदीप प्रजापति और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।