राज्य महिला आयोग की सुनवाई में आई कुल 8 शिकायतें
Aug 25, 2021, 20:30 IST
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य उषा रानी द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जन सुनवाई की गई। इस जन सुनवाई के दौरान कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य द्वारा एक-एक करके विचार किया गया।
इस जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को प्रेषित करते हुए उस पर तेजी से कार्यवाही करने की बात कही गई । इस सुनवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के प्रतिनिधि, एसीएमओ, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि के साथ-साथ खंड शिक्षा अधिकारी, महिला थाना अध्यक्ष और बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित कई लोग उपस्थित थे।