स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए 970 स्कूलों ने नहीं किया आवेदन, अब होगी स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना......
दावेदारी एप पर 1152 विद्यालयों ने किया आवेदन
970 स्कूलों ने योजना में भागीदारी के लिए नहीं किया आवेदन
चंदौली जिले में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के लिए दावेदारी एप पर 1152 विद्यालयों ने आवेदन किया है। 31 मार्च के बाद आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दी गई। कुल आवेदनों के सापेक्ष 1002 आवेदन सबमिट कर लिए गए हैं। 970 स्कूलों ने योजना में भागीदारी के लिए आवेदन नहीं किया। इन स्कूलों के विरुद्ध विभाग कार्रवाई करेगा। उन्हें नोटिस जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शासन ने भी अधिकारियों से ऐसे स्कूलों की सूची मांगी है।
आपको बता दें कि जिले में कुल 2122 परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूल हैं। शासन के निर्देश के बावजूद आवेदन करने में रुचि नहीं दिखाई। दरअसल स्कूलों में पेयजल, स्वच्छता व शौचालयों की सुविधाओं को परखा जाना है। इसके लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना चलाई गई है। मानदंडों पर खरा उतरने वाले स्कूलों को शासन की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए स्वच्छता, व्यवहार, क्षमता निर्माण व कोविड से बचाव के उपाय के आधार पर स्कूलों को स्टार व नंबर मिलेंगे।
विभाग के अनुसार, स्वच्छता के प्रति सामुदायिक व्यवहार में उत्कृष्ट विद्यालयों का पुरस्कार चयन किया जाना है। इसके लिए परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूलों से आवेदन मांगे गए थे।
नियामताबाद विकास खंड में सबसे अधिक स्कूलों ने आवेदन नहीं किया। वहीं जिन स्कूलों ने एप पर इसके लिए आनलाइन आवेदन किया है, उनकी जांच कराई जाएगी।
चहनियां 271 में 161, धानापुर 267 में 148, बरहनी 209 में 134, चकिया 209 में 127, चंदौली में 233 में 116, शहाबगंज 160 में 114, सकलडीहा 241 में 111, नौगढ़ 141 में 103, नियामताबाद 301 में 95 व मुगलसराय नगर 90 में 43 स्कूलों ने आवेदन किया है।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना में 1152 स्कूलों ने आवेदन किया है। पुरस्कार के लिए इनका जिला स्तर पर चयन कर नाम शासन को भेजा जाएगा। सभी विद्यालयों को पुरस्कार के लिए आवेदन करना अनिवार्य था, लेकिन जिन्होंने नहीं किया है, उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।