नवम् अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस  के पहले योग दिवस एवं योग सप्ताह का शुभारंभ
 

विधायक मुगलसराय के प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने दीप प्रज्वलित कर धनवंत्तरि पूजन किया। कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली के प्रांगण में योग कार्यक्रम का संचालन श्री शिवनाथ त्रिपाठी, योग प्रशिक्षक ने किया।
 

हर घर योग पहुंचाने की तैयारी

आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन करा रहा है योग

कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली के प्रांगण में योग सप्ताह का आयोजन

" हर घर योग" थीम के साथ 9 वॉ अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह ( 15 जून से 21 जून 2023) का जनपद के कृषि विज्ञान केन्द्र, पर शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशानुसार आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में योगासन कराया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी  सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर योग सप्ताह का शुभारम्भ किया।

विधायक मुगलसराय के प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने दीप प्रज्वलित कर धनवंत्तरि पूजन किया। कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली के प्रांगण में योग कार्यक्रम का संचालन श्री शिवनाथ त्रिपाठी, योग प्रशिक्षक ने किया। साथ ही, आयुष विभाग एवम अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने भी योगाभ्यास मे प्रतिभाग किया। योग प्रशिक्षक कु० सीमा खॉ, श्री रोहित कुमार, श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा ने मंच से सूक्ष्म योग प्राणायाम अनुलोम-विलोम व अन्य योगासन  कराया ।

नोडल अधिकारी डा० श्याम सुन्दर नीरज आयुष विभाग ने सभी का स्वागत किया और डा युगल किशोर पाण्डेय, चिकित्साधिकारी ने योग को दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। विधायक मुगलसराय के प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश सिंह ने योग के प्रभाव के विषय में बताया।

मुख्य विकास अधिकारी श्री सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने सबको योग से जोड़ने का आह्वाहन किया। योग सप्ताह के प्रथम दिन जनपद चन्दौली में लगभग 1700 से अधिक लोग योगाभ्यास में प्रतिभाग किया। इस अवसर परआयुष विभाग से डा० दिनेश यादव, डा० सुनील कुमार चौधरी, डा० सुरेन्द्र कुमार सिंह एवं श्री अशोक कुमार पाण्डेय, श्री विनोद कुमार मिश्रा, श्री नितेश कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी कर्मचारी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।