नगर पंचायत चंदौली के गौतम नगर में आप का कार्यकर्ता सम्मेलन, भाजपा पर लगाए कई आरोप
 

 इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि आम भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी है ।
 

 चंदौली जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत चंदौली के वार्ड नंबर 12 गौतम नगर में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करके भारतीय जनता पार्टी की सरकार व नगर पंचायत अध्यक्ष पर निशाना साधा।

 इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि आम भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी है । भाजपा के भ्रष्टाचार की वजह ही आम आदमी का महंगाई के कारण जीना मुहाल हो गया है । महंगाई इसलिए बड़ी है क्योंकि भाजपाई भ्रष्टाचार करके पैसा अपनी जेब में रख रहे हैं। नोटबंदी में भाजपा ने अरबों रुपए कमाए और उससे देश भर में अपनी बड़ी-बड़ी आफिसें बनाई। आम आदमी का घर भले ही न बने लेकिन भारतीय जनता पार्टी की पूरे देश में पांच सितारा आफिसें  बन चुकी हैं।

कहा कि भाजपा के सभासद, चेयरमैन विधायक, सांसद, मंत्री यहां तक कि उनके संगठन के लोग भी कमीशन खोरी में लिप्त हैं। जनता के लिए आया सरकारी धन में आधा से ज्यादा भाजपाई कमीशन खा रहे हैं। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। आम आदमी पार्टी पर जितने भी आरोप भाजपाइयों ने लगाए,सारे आरोप सीबीआई जांच में, ईडी की जांच में झूठे पाए गये। आम आदमी पार्टी नगर पंचायत चंदौली के चेयरमैन का चुनाव लड़ेगी और वार्ड नंबर 12 गौतम नगर में भी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।

 इस अवसर पर प्रवीण चौबे ने कहा आम आदमी पार्टी अपने मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ती है। डा. दयाराम ने कहा आम आदमी पार्टी देश की सबसे तेज गति से बढ़ती हुई एक राष्ट्रीय पार्टी है। इस अवसर पर वार्ड नंबर 12 गौतम नगर की भावी प्रत्याशी सीमा देवी ने कहा कि अगर जनता झाड़ू पर वोट देती है और मुझे चुनाव जीताती है तो वार्ड नंबर 12 गौतम नगर की सारी गलियां सड़कें बेहतरीन बनवाई जाएंगी। नालियों की बराबर सफाई कराई जाएगी ,दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा। वार्ड में विकास कार्य होगा।लोगों का जीवन बेहतर बनाने की पूरी कोशिश होगी।

 इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट जिला महासचिव प्रवीण चौबे,  जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, डा. दयाराम, प्रत्याशी सीमा देवी, ओम प्रकाश प्रजापति, दुर्गेश कुमार उपाध्याय, जयप्रकाश, संजय कुमार, गणेश प्रसाद ,सोनू कुमार यादव, अरविंद कुमार गुप्ता, राजेंद्र राम, भरत कुमार मौर्या, जयप्रकाश मस्ताना, रामाधार,  हिमांशु वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।