ARTO साहब ने आज सड़क पर की मेहनत, पकड़ पाए 2 ट्रैक्टर व 8 गाड़ियां
अभियान के नाम पर खानापूर्ति कर रहे अधिकारी, सैकड़ों गाड़ियों की जगह केवल चुनिंदा चेकिंग, देखिए कार्रवाई का हाल
चंदौली जिले की जिलाधिकारी ने जिले में ओवरलोडिंग रोकने और सड़कों पर अवैध तरीके से चलने वाले वाहनों की जांच के लिए जिले के एआरटीओ को निर्देश दे रखा है। जिलाधिकारी डीएम ईशा दुहन के सख्त आदेश के बाद शनिवार को एआरटीओ विनय कुमार ने एनएच पर सैयदराजा और जिला मुख्यालय के बीच वाहनों की जांच करने निकले।
बताया जा रहा है कि जांच के दौरान एआरटीओ ने दो ट्रैक्टर और आठ मालवाहक वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की। इसके अलावा दस वाहनों का चालान भी किया।
आपको बता दें कि जिले में बालू लदे भारी वाहनों पर लगाम लगाने के लिए शासन की तरफ से आदेश जारी हुआ है। ऐसे में शासन के आदेश का पालन कराने के लिए डीएम ईशा दुहन ने अधीनस्थों को कड़ाई से कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किया। शनिवार को एआरटीओ विनय कुमार ने जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर ट्राली पर सवारी लादकर जा रहे दो ट्रैक्टरों को सीज कर दिया।
इसके बाद उन्होंने सैयदराजा में वाहनों की जांच की, जहां एनएच पर ओवरलोड मालवाहकों की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने आठ वाहनों में अनियमितता मिलने पर सीज करके नवीन मंडी भेज दिया। जबकि दस वाहनों का उन्होंने चालान कर दिया। एआरटीओ ने बताया कि वाहनों की जांच के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।
कहा जा रहा है कि ओवरलोड वाहनों को पास कराने में दलालों की भूमिका अहम होती है, जो एआरटीओ और अन्य सचल दल की गतिविधियों पर बराबर नजर रखते हैं। इसके बाद मौका देख ओवरलोड वाहनों को पास कराने का कार्य करते हैं। जानकारी के अनुसार ऐसा करने के बदले दलाल को वाहन चालकों से मोटी रकम मिलती है। हालांकि अभी तक एक भी वाहन पास कराने वाला दलाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका हैं।