चंदौली बाजार में चला बकाएदारों के खिलाफ अभियान, 70 कनेक्शनधारियों पर कार्रवाई 
 

बिजली विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय से विद्युत बिल जमा कर दें नहीं तो कनेक्शन विच्छेद कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

बिजली बिल के बकाएदारों के खिलाफ अभियान

70 कनेक्शनधारियों पर कार्रवाई

शेष बकाएदारों को दी गयी चेतावनी

चंदौली जिले में  विद्युत विभाग की ओर से गुरुवार को स्थानीय नगर के पुरानी बाजार में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें  एक लाख से ऊपर के 70 बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। विभाग की कार्रवाई से विद्युत उपभोक्ताओं में खलबली मची रही। विभागीय अधिकारियों ने शेष बकाएदार उपभोक्ताओं के खिलाफ नोटिस जारी की।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय से विद्युत बिल जमा कर दें नहीं तो कनेक्शन विच्छेद कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कनेक्शनधारक ही जिम्मेदार होंगे।

एसडीओ संजीव कुमार के नेतृत्व पुरानी बाजार में पहुंची टीम ने बारी-बारी से उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की। पांच मीटर खराब पाए जाने पर उन्हें तत्काल बदला गया। एसडीओ ने कहा कि बिना मीटर के विद्युत का उपभोग करना अवैधानिक है। पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। 

साथ ही अधिकारियों ने कहा कि इस तरह का जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान अवर अभियंता इमरान सिद्दिकी, मनोज कुमार, सोमारु सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।