एडीएम ने किया आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ, इन तारीखों में लगेंगे विशेष कैंप
 

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित मतदाताओं के आधार नंबर एकत्रित किए जाने हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में किया गया।
 

मतदाताओं द्वारा आधार नंबर उपलब्ध कराना ऐच्छिक

आधार कार्ड को नहीं किया जाएगा सार्वजनिक 

चंदौली जिले के जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में आज जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से आधार नंबर एकत्रीकरण आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। इसमें मतदाताओं के आधार कार्ड को वोटर लिस्ट के साथ जोड़ा जाना है।

बता दें कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित मतदाताओं के आधार नंबर एकत्रित किए जाने हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व सदर उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित किया गया।

सभी इन लोगों मतदाताओं को जागृत करने के लिए अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अब मतदाता को जागरूक कर 6 बी फार्म जमा करने हेतु विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसके लिए तीन विशेष कैंप का आयोजन किया गया है, जो 7 अगस्त 2022, 21 अगस्त 2022 और 4 सितंबर 2022 दिन रविवार को आयोजित होगा। यह विशेष कैंप  आयोजन प्रत्येक मतदान स्थलों पर किया जाएगा, जिसमें मतदाता फार्म संख्या 6 बी भरकर जमा कर सकता है।
 


 वहीं आपको यह भी बता दें कि मतदाताओं द्वारा आधार नंबर उपलब्ध कराना ऐच्छिक है और इस आधार पर उनका मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जाएगा।
 किसी भी दशा में आधार कार्ड को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। एआरओ द्वारा इस अप्लाई किए हुए फार्म 6 B को डबललॉक  में सुरक्षित रखा जाएगा।

इसके लिए विधानसभा निर्वाचन नियमावली में सम्मान सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्रित किए जाने के संबंध में निर्धारित फार्म 6 बी की हार्ड कॉपी मतदाताओं से बूथ लेवल के अधिकारी द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2022 से घर-घर भ्रमण करते हुए प्राप्त किया जाएगा तथा मतदाताओं से प्राप्त किए गए आधार कार्ड को बीएलओ द्वारा गरुड़ ऐप या निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी द्वारा 7 दिनों के अंदर डिजिटाइज किया जाएगा।

इस संबंध में अपर जिला अधिकारी ने बताया कि इन सारी कार्यवाही को पूर्ण करने तथा मतदाताओं को जागरूक करने की यह एक कड़ी है, जो कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा कराई जा रही है। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य निर्वाचन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इसके साथ ही साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापक, अध्यापिकाएं तथा छात्राएं मौजूद रहीं।