अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर शुरू किया चक्काजाम, जिलाधिकारी और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी
चंदौली जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक बार फिर से चंदौली कचहरी के सामने चक्का जाम कर दिया है।
अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर शुरू किया चक्काजाम
जिलाधिकारी और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी
चंदौली जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक बार फिर से चंदौली कचहरी के सामने चक्का जाम कर दिया है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आपस में मिलीभगत करके अधिवक्ताओं की तहरीर पर भ्रष्ट डिप्टी आरएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रहा है, बल्कि उसके बचाव में उसकी ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अधिवक्ताओं सहित उन किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जो अपने हक की बात कहने के लिए डिप्टी आरएमओ के कार्यालय में गए थे । धान खरीद का भुगतान कराने की बात कह रहे थे। किसानों की बात कायदे से सुनने के बजाय डिप्टी आरएमओ उन से उलझने लगा और जिसकी वजह से किसानों और मौजूद अधिवक्ताओं का गुस्सा भड़क गया।
पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के दबाव में मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन दूसरे पक्ष के द्वारा दी गई तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसीलिए यह चक्का जाम किया जा रहा है और अब खत्म नहीं किया जाएगा। जब तक इस मामले में एफ आई आर दर्ज नहीं हो जाती।