चंदौली में बोले अखिलेश - छुट्टा सांडों ने चर लिए अखिलेश के सारे वोट, आ रही सपा सरकार
6 चरणों में छूटे हुए भाजपा सरकार के छक्के.....
सातवें में हो जाएगा सफाया : अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा करने के लिए जिला मुख्यालय पर पहुंचे। अपने लगभग 40 मिनट के संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान, बेरोजगार, नौजवान, बीएड, टीईटी, सेना और पुलिस भर्ती, शिक्षामित्र जैसे तमाम बातों को मंच से उठाया और सबसे इस विधानसभा चुनाव में मदद करने की अपील की।
अखिलेश यादव ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाएगी तो सभी की समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा। अखिलेश यादव ने लोगों से कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में इन सभी बातों का जिक्र किया गया है। समाजवादी पार्टी के सरकार में सारे वादों को पूरा करने का काम किया जाएगा।
अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 6 चरणों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के छक्के छूट गए हैं और सातवें चरण में भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा । अखिलेश यादव ने छुट्टा जानवरों की समस्या पर जिक्र करते हुए कहा कि किसान इन जानवरों से परेशान हैं और भारतीय जनता पार्टी के सारे वोट घूम रहे छुट्टा सांड ही चर गए हैं। आने वाले 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी को यह पता चल जाएगा कि इन्होंने जो छुट्टा सांड छोड़े थे, वह कितना इनके लिए खतरनाक साबित हुए।
अखिलेश यादव ने गरीबों और अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग केवल चुनाव के समय मुफ्त राशन बांट रहे हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी सरकार बनने पर 5 साल गरीबों को राशन दिया जाएगा। इसके साथ 1 लीटर सरसों का तेल और 1 किलो घी भी मिलेगा। मंच पर पहुंचने के बाद अखिलेश का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया और सभी विधानसभा प्रत्याशियों के साथ साथ मंच पर उपस्थित लोगों में पूर्व सांसद रामकिशन यादव, पूर्व सांसद कैलाश नाथ सिंह यादव, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर समेत पार्टी के लगभग दो दर्जन नेता मंच पर मौजूद थे।