फिर एंबुलेंस में ही एंबुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव, लोगों ने की सराहनीय कार्य की प्रशंसा
 

चंदौली जिले के 102 एंबुलेंस टेक्नीशियन व पायलट के माध्यम से चहनियां ब्लॉक के गजेंद्रपुर निवासिनी अजोरिया पत्नी संतोष को सकुशल डिलीवरी कराने के बाद पुत्र रत्न प्राप्त हुआ।

 

फिर एंबुलेंस में ही एंबुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव

लोगों ने की सराहनीय कार्य की प्रशंसा
 

चंदौली जिले के 102 एंबुलेंस टेक्नीशियन व पायलट के माध्यम से चहनियां ब्लॉक के गजेंद्रपुर निवासिनी अजोरिया पत्नी संतोष को सकुशल डिलीवरी कराने के बाद पुत्र रत्न प्राप्त हुआ।


मिली जानकारी के अनुसार आज सीएचसी चहनियां के 102 एंबुलेंस यूपी 41 g2267 के पायलट सुनील व टेक्नीशियन गायत्री द्वारा आशा की मदद से एंबुलेंस में उस समय डिलीवरी करानी पड़ी । जब शाम के 7 बज के 53 मिनट पर एंबुलेंस की सूचना प्राप्त हुई थी । जिस पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा जैसे गर्भवती को लेकर डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां के लिए रवाना हुए । कुछ ही देर दूर जाने के बाद गर्भवती को असहनीय दर्द शुरू हो गई । जिस पर पायलट सुनील कुमार ने एंबुलेंस को एक किनारे खड़ा कर टेक्नीशियन व आशा के मदद से एक सकुशल प्रसव कराया।


महिला ने एक पुत्र रत्न को जन्म दिया और जच्चा-बच्चा सकुशल होने पर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र चहनियां लाया गया । जहां डॉक्टरों द्वारा उनका देखभाल करने के बाद पुनः जच्चा-बच्चा को उनके घर छोड़ दिया गया। वहीं इस एंबुलेंस के स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किए जाने पर लोगो में चर्चाएं हो रही हैं कि डॉक्टर का काम अब  बखूब एंबुलेंस के टेक्नीशियन चालक द्वारा आपातकाल में कर लिया जाता है । जिससे जच्चा-बच्चा दोनों की जान माल की रक्षा हो जाती है । वही इस खुशी के अवसर पर गर्भवती महिला के पति ने पहले पुत्र को पाकर प्रसन्नता जताई व एंबुलेंस टेक्नीशियन व चालक को बधाई दी।


 इस मामले की जानकारी एंबुलेंस जिला प्रभारी अभिषेक राय द्वारा उपलब्ध कराई गई।