इमिलियां गांव में अमृत सरोवर निर्माण कार्य का शुभारंभ, विधायक समेत कई नेता रहे मौजूद
चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी विधायक सुशील सिंह अपने इलाके में अमृत जल सरोवर योजना के लिए होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर शिरकत करते हैं और इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को लोगों को बताने का काम करते हैं।
मंगलवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बरहनी विकासखंड के इमलिया गांव में ब्रह्म बाबा मंदिर के पास अमृत जल सरोवर सुभाष चंद्र बोस योजना के तहत भूमि पूजन करके सरोवर के निर्माण कार्य को शुभारंभ कराने की पहल शुरू की। इस मौके पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
बताया जा रहा है कि इमलिया गांव में बनने वाले इस अमृत जल सरोवर के निर्माण कार्य के शुभारंभ होने के अवसर पर चंदौली जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा जिला, भाजपा के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, हरिद्वार सिंह, मृत्युंजय सिंह दीपू, इंदल सिंह बाबा, भगवती त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह, अरुण सिंह, नागेंद्र सिंह मंटू, मुसाफिर सिंह, सतेंद्र सिंह, दीपू शुक्ला जैसे कई लोग उपस्थित थे।