सांसद ने सिरसी गांव में किया अमृत सरोवर की खुदाई का शुभारंभ, अफसरों संग चलाया फावड़ा

चंदौली जिले के सांसद व भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने एक दिवसीय दौरे पर जिले के कई कार्यक्रमों में शिरकत की। एक के बाद एक कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद वह वाराणसी के  लिए रवाना हो गए। 

 
डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने फावड़ा चलाकर अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित किए जा रहे

चंदौली जिले के सांसद व भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने एक दिवसीय दौरे पर जिले के कई कार्यक्रमों में शिरकत की। एक के बाद एक कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद वह वाराणसी के  लिए रवाना हो गए। 

 केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की उपस्थिति में जिलाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिले की तहसील सदर के ग्राम पंचायत सिरसी में विधिवत पूजन के पश्चात फावड़ा चलाकर अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित किए जा रहे तालाब की खुदाई का कार्य  शुभारंभ कराया। 

इस अवसर पर जिले में बन रहे 80 तालाबों के सुंदरीकरण की योजना पर चर्चा की और कहा कि जल संरक्षण के लिए यह जरूरी कदम है और सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान यह शानदार पहल की है। इससे खत्म हो रहे तालाबों के अस्तित्व को एक ओर जहां बचाया जा सकेगा तो वहीं दूसरी ओर जल का संरक्षण भी किया जा सकेगा। 
         

इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, पीडी डीआरडीए, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।