22 मार्च से परिषदीय स्कूलों में 2.41 लाख बच्चे देंगे वार्षिक परीक्षा
परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं 22 से 27 मार्च के बीच
1185 स्कूलों में 2.41 लाख छात्रों को गृह परीक्षा में होना है शामिल
चंदौली जिले में परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं 22 से 27 मार्च के बीच होंगी। जनपद के 1185 स्कूलों में 2.41 लाख छात्रों को गृह परीक्षा में शामिल होना है। एक सप्ताह में पूरी परीक्षा कराकर इसी माह के अंत तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। एक अप्रैल से नए शिक्षा सत्र के लिए प्रवेश व कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अपर मुख्य सचिव ( बेसिक शिक्षा) अनामिका सिंह ने इसके लिए शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया है।
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य भी परीक्षा पर नजर रखेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते बीते वर्ष विद्यालय बंद रहने के कारण स्कूलों में परीक्षाएं नहीं हुईं और छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया था।
परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के बाद शिक्षा विभाग परीक्षा की तैयारी जुट गया है। बीएसए की ओर से प्रश्न पत्रों मुद्रण व वितरण कराया जाएगा। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की मौजूदगी में प्रश्न पत्रों को खोलने की व्यवस्था की गई है, ताकि परीक्षा में नकल न होने पाए। विभाग ने पेपर मुद्रण कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा दो पालियो में होगी।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों का कोर्स भले ही पूरा नहीं हुआ है, लेकिन उनकी परीक्षा मार्च माह में ही कराकर अंक पत्र भी वितरित कर दिए जाएंगे। कोरोना संक्रमण के चलते कक्षा एक से आठ तक में पढ़ने वाले बच्चों की परीक्षाएं दो साल से नहीं हो रही थी। चालू शिक्षा सत्र में कोरोना व विधानसभा चुनाव के चलते अधिकांश समय स्कूलों के बंद रहने पठन-पाठन सुचारूप से नहीं हो पाया। नतीजा कोर्स अभी भी अधूरा है।
16 मार्च को जिलास्तर पर प्रश्नपत्र छापे जाएंगे।
21 मार्च तक बीईओ की ओर से विद्यालयों में पेपरों का वितरण कराया जाएगा।
22 से 27 मार्च तक वार्षिक गृह परीक्षाएं होंगी।
28 से 30 मार्च तक मूल्यांकन और परीक्षाफल तैयार होगा।
31 मार्च को परीक्षाफल घोषित होगा और रिजल्ट दिया जाएगा।
इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र सभी स्कूलों में भेजवा दिया जाएगा।