मतदान कर बढ़ाएं चंदौली की शान - राकेश रौशन
07 मार्च को करे शत प्रतिशत मतदान
समाज के हर तबके को दिलाई जा रही है शपथ
चंदौली जिले के सकलडीहा में जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को जिला स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने सकलडीहा बाज़ार स्थित संगीता शिशु वाटिका के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को को आगामी 07 मार्च को मतदान करने और दूसरे मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है। पांच साल में एक बार हमें अपनी पसंद के जन प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलता है। इस बार 07 मार्च को अधिक से अधिक मतदान कर मतदाता चन्दौली की शान प्रदेश में बढ़ाने का काम करें।
उन्होंने आगे बताया कि जिले में महिलाएं मतदान के प्रति निष्क्रिय रहती हैं। जिससे जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बहुत कम रहता है। उन्होंने कहा कि जब सभी महिलाएं मतदान में सक्रिय भागीदारी करेंगी, तभी महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। जिले में एक हजार पुरुषों के मुकाबले 858 महिलाओं का ही लिंगानुपात है, जो बहुत कम है।
श्री रौशन ने आगे कहा कि जब महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में आगे हैं तो फिर मतदान में पीछे क्यों? महिलाओं के साथ ही समाज के दिव्यांग, 80 वर्ष के बुजुर्ग और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी गई है। इनके साथ ही थर्ड जेंडर मतदाताओं को मतदान की सुविधा देकर भारत निर्वाचन आयोग ने क्रांतिकारी कदम उठाया है।
विद्यालय के प्रबंधक बंटी जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व मतदान हमारे जिले में 07 मार्च को होना है। यह वह दिन होता है, जब हम क्षेत्र के विकास के लिए अपने मनपसंद का जनप्रतिनिधि और सरकार चुनते हैं। इस लिए मतदान बहुत सोच समझकर अच्छे व्यक्ति के पक्ष में करने की जरूरत है।
श्री रजायसवाल ने आगे बताया कि मतदाता निष्पक्ष, भयमुक्त होकर एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में नैतिक मतदान करके अपने संवैधानिक अधिकार का सदुयोग करें। एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छी सरकार, अच्छी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और देश के विकास के लिए आगामी सात मार्च को मतदान के लिए घर से निकलना जरूरी है।