जिला अस्पताल परिसर में लगाए 14 छायादार पौधे, आरोग्य भारती की पहल
 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व अन्य अधिकारियों को अरोग्य भारती द्वारा पौधा सप्रेम भेंट किया गया।
 

Jila आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आरोग्य भारती चंदौली के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय कंपाउंड अंतर्गत 100 बेड वाले हेरिटेज मातृशिशु हॉस्पिटल के सामने पीपल, बरगद, अशोक, सागौन, कदम्ब के कुल चौदह पौधे लगाकर कैंपस  को हरभरा बनाने की पहल की गयी। 


 
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाईके राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक हेरिटेज अस्पताल डा. के सी. सिंह, अरोग्य भारती चंदौली के जिला अध्यक्ष डॉ. शशिकांत मिश्रा, डा. विवेक सिंह ,जिला कोषाध्यक्ष अरोग्य भारती, डा. राहुल मिश्रा, डा. संजय कुमार द्वारा कई पौधे रोपित किये गये और उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया। 


तत्पश्चात् माननीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व अन्य अधिकारियों को अरोग्य भारती द्वारा पौधा सप्रेम भेंट किया गया। जिस पर उपस्थित लोगों द्वारा अरोग्य भारती के इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। यह कार्यक्रम हरिओम हॉस्पीटल के डॉ. विवेक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ है।