यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल के इंस्टीट्यूट में काटा केक, दी शुभकामनाएं
चंदौली जिले के यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल के इंस्टीट्यूट में शनिवार को एक आयोजन करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी का चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल फैरोजा एम और प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह आदि मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि दोनों ने इस अवसर पर अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना प्रदेश में एक बड़ी उपलब्धि है। इससे नर्सिंग क्षेत्र का काफी फायदा हो रहा है। स्थापना का जश्न मनाते हुए मौके पर केक काटा गया तथा मौके पर विश्वविद्यालय द्वारा चिकित्सा शिक्षा और नर्सिंग के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मौके पर प्रिंसिपल फैरोजा एम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना से नर्सिंग के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है और इसको आगे बढ़ाने में काफी मदद मिल रही है। वहीं इस मौके पर जानकारी देते हुए डॉ धनंजय सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय जल्द से जल्द अपना विस्तार करेगा। इससे नर्सिंग क्षेत्र में भी काफी विकास होगा। इसके लिए वह प्रदेश सरकार के आभारी हैं।
इस मौके पर डॉ खुशबू यादव, वर्तिका सिंह, सोनी चौहान, शालिनी श्रीवास्तव, अपराजिता गोस्वामी, पुष्पांजलि प्रसाद, प्रियंका दुबे, विवेक सिंह, विशाल दुबे, रिंकू मौर्या, अनुराधा प्रजापति, वंदना पाठक, अभिषेक पांडे, विकास यादव, निकिता, पल्लवी यादव, आकाश शर्मा, रितु कुमारी, सुनैना सिंह, मोहित तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।