पद्मश्री के हाथों प्रदेश स्तरीय लोक संगीत मेगा कंसल्ट में चंदौली की नीतू चंचल हुईं सम्मानित
 

जनपद चंदौली से चयनित लोक बिरहा गायिका नीतू चंचल ने अपने स्वर के जादू से प्रेक्षागृह में उपस्थित श्रोताओं एवं अतिथियों का मन मोह लिया।
 


उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के प्रेक्षागृह में वाइब्रेंट फोक आर्ट एंड कल्चर सोसायटी, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश तथा संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 28 सितंबर को आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय लोक संगीत मेगा कंसल्ट कार्यक्रम संपन्न हुआ था। जिसमें चंदौली की गायिका को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन वाइब्रेट फोक आर्ट एंड कल्चर सोसायटी के निदेशक सुप्रसिद्ध लोक गायिका वंदना मिश्रा द्वारा किया गया, जिसमें प्रदेश के 75 जिले से 75 प्रतिष्ठित महिला कलाकारों का चयन किया गया था। जनपद चंदौली से चयनित लोक बिरहा गायिका नीतू चंचल ने अपने स्वर के जादू से प्रेक्षागृह में उपस्थित श्रोताओं एवं अतिथियों का मन मोह लिया।

इस कार्यक्रम में जनपद चंदौली से प्रतिनिधित्व कर रही गायिका नीतू चंचल को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डॉ विद्या बिंदु सिंह, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी समाजसेविका नम्रता पाठक व कार्यक्रम संयोजिका वंदना मिश्रा के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।