सैयदराजा में B.Ed की प्रवेश परीक्षा में 71 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
नेशनल इंटर कॉलेज में B.Ed प्रवेश परीक्षा
मजिस्ट्रेट व पुलिस की चौकस व्यवस्था
चंदौली जनपद में उत्तर प्रदेश B.Ed प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें सैयदराजा के नेशनल इंटर कॉलेज में कुल 600 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 71 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट व पुलिस आदि की व्यवस्था मौजूद रही।
बता दें कि सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में B.Ed की प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था, जिसमें कुल 600 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। लेकिन परीक्षा में कुल 529 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए शेष 71 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी ।
बता दें कि इस बार प्रत्येक जनपद को परीक्षा केंद्र बनाया गया है । इसलिए परीक्षा शांतिपूर्वक व सकुशल संपन्न हुई है । इस बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न संपन्न कराई गई है। जिसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों के देखरेख में यह परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती गई। केंद्र के प्रत्येक कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी हो तो उस पर नजर रखी जा रही थी।
इस दौरान कक्ष निरीक्षकों के सहयोग व परीक्षार्थियों के शांतिपूर्ण परीक्षा देने के कारण परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गई।