BDO कार्यालय पर BDC ने दिखायी नाराजगी, किया अपशब्दों का उपयोग
वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा गया मामला
बीडीओ ने कंदवा पुलिस से की शिकायत
चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के बीडीओ कार्यालय पर गुरुवार की दोपहर में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब दैथा गांव के बीडीसी शैलेश पांडेय ने अपने इलाके में कराए जाने वाले कार्यों के लेकर नाराज दिखे और बीडीओ के कार्यालय के लोगों के साथ अपशब्दों का उपयोग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इससे कार्यालय पर काफी देर तक तनाव बना रहा।
बताया जा रहा है कि मामले की सूचना होने पर बीडीओ बरहनी विकास सिंह ने घटना की जानकारी कन्दवा थाने को दी और बीडीसी की करतूत से पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन व कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बरहनी विकास खण्ड के दैथा गांव में शैलेश पांडेय बीडीसी के पद पर चुने गए हैं। इन पर आरोप है कि गुरुवार की दोपहर बरहनी बीडीओ कार्यालय पर पहुँचकर ब्लॉक कर्मियों को अपशब्द भाषा का उपयोग करते हुए हंगामा करने लगे थे। जब बीडीओ विकास सिंह गांवों में विकास कार्यों की जांच पड़ताल करके कार्यालय पहुंचे तो ब्लॉक कार्यालय पर मौजूद कर्मचारियों ने सारे मामलो को बीडीओ को बताया और बीडीसी द्वारा हंगामा करने का वीडियो भी उनको दिखाया।
इसके बाद बीडीओ ने ब्लॉक कर्मचारियों के साथ हुयी घटना की जानकारी और मोबाइल से बनाया गया वीडियो तत्काल कंदवा थाने को भेजा गया ताकि मामले में कार्रवाई हो सके। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन व कार्रवाई का आश्वासन दिया है।