धनबल व बाहुबल को नकारेगी सैयदराजा विधानसभा की जनता : अमित यादव लाला

सैयदराजा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी और जीत का दावा कर रहे अमित यादव लाला ने चंदौली समाचार में चंदौली समाचार के एडिटर विजय कुमार तिवारी के साथ खास मुलाकात की।
 

इस तरह से अपनी जीत के लिए जोर रहे हैं अमित यादव लाला

जातिगत समीकरण व बसपा के वोटबैंक पर भरोसा

चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी और जीत का दावा कर रहे अमित यादव लाला ने चंदौली समाचार में चंदौली समाचार के एडिटर विजय कुमार तिवारी के साथ खास मुलाकात की। इस दौरान बातचीत में उन्होंने राजनीति में आने का उद्देश्य और कारण भी बताया।

 चंदौली समाचार के साथ बातचीत के दौरान अमित यादव लाला ने कहा कि चंदौली जनपद की सैयदराजा विधानसभा सीट धनबल और बाहुबल को देख चुकी है। अबकी बार जनता बदलाव चाहती है और सपा और भाजपा के दोनों नेताओं को पूर्व विधायक बना कर घर भेजना चाह रही है।

अमित यादव लाला

 अमित यादव ने कहा कि सैयदराजा विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के वोटरों की सर्वाधिक संख्या है और उन्हें अन्य बिरादरी के वोटरों का समर्थन मिल रहा है। ऐसी स्थिति में वह अपनी मुख्य लड़ाई भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के साथ मान रहे हैं।

 अमित कुमार लाला ने कहा कि विधायक सुशील सिंह से मौजूदा समय में और पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू से 2012-17 के बीच किए गए कार्यों को लेकर जनता बहुत खुश नहीं है और इन दोनों उम्मीदवारों के वोट मांगने और वोटरों पर दबाव बनाने के तरीके से जनता त्रस्त है। इसलिए सारे लोग बहुजन समाज पार्टी की ओर अपना रुख कर रहे हैं।

 अबकी बार सैयदराजा विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार जोरदार तरीके से जीत हासिल करेगा और यहां की जनता अपने बीच के एक नेता को अपना प्रतिनिधि चुनेगी।