जेल भेजे गए मौके से पकड़े गए दीपक व शशिकांत, बलुआ पुलिस ने कल की थी गिरफ्तारी
 

CO अनिरुद्ध सिंह और थाने के प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर गिरफ्तार किया था। यह सभी लोग दोपहर में करीब 1:00 बजे के आसपास लक्ष्मणगढ़ के पास लक्ष्यू ब्रह्म बाबा मंदिर पर एकत्रित होकर उपद्रव की योजना बना रहे थे।
 

सोशल मीडिया के जरिए धरना प्रदर्शन की थी योजना, मौके से पकड़े गए थे दो प्रदर्शनकारी, मुकदमा दर्ज करके बलुआ पुलिस ने भेजा जेल 

 

चंदौली जिले में धारा 144 के उल्लंघन और अग्निपथ योजना के विरुद्ध चल रहे प्रदर्शन की तैयारी कर रहे लोगों को बलुआ थाना पुलिस ने CO अनिरुद्ध सिंह और थाने के प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर गिरफ्तार किया था। यह सभी लोग दोपहर में करीब 1:00 बजे के आसपास लक्ष्मणगढ़ के पास लक्ष्यू ब्रह्म बाबा मंदिर पर एकत्रित होकर उपद्रव की योजना बना रहे थे। इन सभी के पास लाठी-डंडे इत्यादि मौजूद थे। जैसे ही पुलिस की टीम वहां पहुंची शरारती तक इधर-उधर भागने लगे, जिसमें मौके से पुलिस ने दीपक कुमार कनौजिया और शशिकांत यादव को गिरफ्तार कर लिया था। 

पुलिस ने गिरफ्तार दोनों लोगों के ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी। साथ ही मंगलवार को उनको जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। पूछताछ में दीपक कुमार कनौजिया ने बताया कि वह प्रभुपुर गांव का निवासी और मजदूरी का कार्य करता है। वहीं शशिकांत यादव ने बताया कि वह रसूलपुर छोटी रमरजाय का रहने वाला है और प्राइवेट वाहन चलाने का काम करता है। हम सभी लोगों के द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से यह ग्रुप बनाकर हिंसक प्रदर्शन के लिए एकत्रित किया गया था और 20 तारीख को भारत बंद के आयोजन के संबंध में सभी लोग सड़क अवरुद्ध कर धरना प्रदर्शन की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस में और पकड़ लिया है।

फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया है। इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक सतीश प्रकाश, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, विनोद सिंह, जैनुद्दीन खान, विशाल यादव तथा महिला कांस्टेबल शालिनी भी शामिल थीं।