बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताल के दूसरे दिन भी परेशान दिखे उपभोक्ता
बैंकों में ताला लटका कर हड़ताल
उपभोक्ताओं काफी परेशान
चंदौली जिले में निजीकरण के मामले को लेकर दूसरे दिन भी बैंककर्मी बैंकों में ताला लटका कर हड़ताल पर रहे । वहीं आने जाने वाले उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बैंक के कर्मचारी सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि बैंक कर्मचारी व एलआईसी कर्मचारियों द्वारा निजी करण के मामले को लेकर दो दिवसीय हड़ताल का फैसला किया था । जिसमें 28 मार्च व 29 मार्च को बैंक कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की गई । जिसमें आज 29 तारीख के दिन भी बैंक बंद होने के कारण जरूरी कार्यों के लिए पैसा लेने तथा देने के लिए उपभोक्ता जब बैंक पर पहुंचे तो बैंक के गेट पर हड़ताल लिखा देखकर वह मायूस होकर बैंक से वापस हो गए।
आपको बता दें कि बैंक के इस दो दिवसीय हड़ताल के कारण उपभोक्ताओं को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है। हर दिन करोड़ों का लेन देन प्रभावित हो रहा है और बैंक के कई खाताधारकों का जरूरी कामकाज प्रभावित होता दिख रहा है।