डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन चंदौली इकाई का द्वीवार्षीक चुनाव संपन्न
चंदौली जिले में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन चंदौली इकाई का द्वीवार्षीक चुनाव संपन्न हुआ । पर्यवेक्षक उमेश चंद्र मिश्रा ( प्रांतीय महामंत्री) व अजय पाण्डेय (प्रांतीय कोषाध्यक्ष) की देखरेख में गहमा-गहमी के बीच अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष व संयुक्त मंत्री पद के लिए मतदान हुआ ।
आपको बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए डा आनंद मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डा जे एन राय को 18 मतों से हराया । मंत्री पद के लिए डा पोरस राय ने डा रूपेन्दर यादव को 17 मतों से हराया, वंही कोषाध्यक्ष पद के लिए डा संतोष सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डा अजीत सिंह को 19 मतों से हराया तथा संयुक्त मंत्री पद पर डा अजय यादव विजयी हुए ।
वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डा ब्रिजेश सिंह व संगठन मंत्री पद पर डा जितेन्द्र सिंह निर्विरोध विजयी हुए।