अब गांव-गांव जाकर बिजली बिल जमा कराएंगी महिलाएं, 59 को मिला है यह रोजगार
 

 चंदौली जनपद में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए शासन की ओर से एनआरएलएम के तहत विद्युत सखी योजना चलाई गई है
 

महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए नई पहल 

एनआरएलएम के तहत विद्युत सखी योजना

 चंदौली जनपद में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए शासन की ओर से एनआरएलएम के तहत विद्युत सखी योजना चलाई गई है, जिसमें समूह की महिलाओं को बिजली का बिल जमा कराने के काम में सहयाग लिया जाएगा और बिजली बिल जमा कराने के बदले उनको कमीशन दिया जाएगा। 

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली का बिल वसूलने वाली महिलाओं को इसके बदले में उन्हें बिल वसूली के आधार पर 20 प्रतिशत कमीशन देने की तैयारी है।  इस वाले चंदौली में 36 और सकलडीहा में 23 कुल 59 महिलाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं मुगलसराय उपकेंद्र पर किसी भी महिला की नियुक्ति नहीं हो पायी है।

उपभोक्ताओं का बिजली का बिल जमा करने के लिए समूह की महिलाओं को विभाग से मीटर रीडिंग मशीन दी गई है। ये महिलाएं मशीन के जरिए लोगों के घरों व प्रतिष्ठानों में लगे मीटरों की रीडिंग कर बिजली का बिल हाथों-हाथ जमा कर लेती है और उपभोक्ता को रीडिंग और जमा किए गए बिल की रसीद दे देती हैं। इससे जहां उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए उपकेंद्रों का चक्कर काटने से छुटकारा मिल जाता है वहीं महिलाओं को रोजगार प्राप्त होता है। दिनभर जमा किए बिल को महिलाएं उपकेंद्रों पर जमा करती हैं जहां तत्काल उन्हें जमा बिल की 20 प्रतिशत धनराशि कमीशन के रूप में दे दी जाती है। कमीशन देने की शर्त यह होती है कि महिलाओं को कम से कम दो हजार रुपये बिजली का बिल जमा करना होता है। इससे कम जमा करने पर उन्हें कमीशन नहीं दिया जाता है। 


सकलडीहा विद्युत केंद्र के प्रभारी ने बताया कि उपकेंद्र पर तैनात 23 विद्युत सखियों में वर्तमान में 15 एक्टिव हैं। विधानसभा चुनाव के कारण कुछ सखियां कार्य से विरत चल रही थीं। शीघ्र ही सभी को कार्य से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। इनसे सहयोग मिलने के साथ साथ वसूली भी अधिक होगी।