बाइक को टक्कर मार सड़क के गड्ढे में पलटी कार, बाल-बाल बचे सारे लोग
तेज रफ्तार कार की बाइक से टक्कर
गड्ढे में पलटी कार
गांव वालों की मदद से बाहर निकले कार सवार
चंदौली जिले में गुरुवार की देर शाम क्षेत्र के डवक गांव के पास चकिया मुगलसराय मार्ग पर एक अनियंत्रित कार बाइक सवार को टक्कर मरते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी।
जानकारी के अनुसार तिवारी टोला भभुआ (कैमूर) निवासी सुशील कुमार अपने दो मित्रों के साथ अपनी कार से बनारस से बबुरी होते हुए भभुआ की ओर जा रहे थे। वे लोग अभी डवक गांव के पास ही पहुंचे थे कि उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने से चकिया से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी।
इस घटना में रेवसां गांव के बाइक सवार वीरेंद्र कुमार सहित कार सवार तीनों लोग पानी में चले गए। सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में कार पलटने को देखकर आसपास के खेतों में काम कर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तीनों कार सवारों और बाइक सवार को पानी से बाहर निकाला तथा इसकी सूचना डवक चौकी को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्के रूप से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया।
ऐसी चर्चा की जा रही थी कि कार सवार तीनों युवक नशे में धुत होकर काफी तेज कार चला रहे थे। संयोग अच्छा था कि कोई अनहोनी नहीं हुई। नहीं तो इसमें बाइक सवार सहित अन्य लोगों की भी जान जा सकती थी।