नेशनल हाईवे पर ट्रक और बाइक की टक्कर, एक की मौत और दूसरे की हालत गंभीर
बिहार के रोहतास जिले के विक्रमगंज के रहने वाले प्रिंस की मौत
अनुज का चल रहा है उपचार
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव के नेशनल हाईवे पर रविवार को ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक लोग इन्हें अस्पताल से जाते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लोगो ने बताया कि इस घटना के बाद ट्रक छोड़कर उसका चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल व आगे कार्रवाई में जुट गई है।
बताते हैं कि बिहार के रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना के मनिगांव निवासी 23 वर्षीय प्रिंस कुमार अपनी बुआ के लड़के जाली टोला थाना नोखा निवासी 22 वर्षीय अनुज के साथ वाराणसी ट्रॉमा सेंटर किसी परिचित मरीज को देखने गए थे। मरीज देखकर दोनों लौट रहे थे। दोनों सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला के समीप पहुंचे ही थे कि नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना में दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जब तक लोग दोनों को इलाज के लिए ले जाते, तब तक प्रिंस ने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि युवक के स्वजन अस्पताल जाने के लिए निकल चुके थे।