ब्लॉक प्रमुख सुनीता सिंह व बीडीओ राहुल सागर को प्रधानों से सौंपे प्रस्ताव, गिनाते रहे अपनी समस्याएं
बरहनी विकास खंड स्थित सैयदराजा कार्यालय के सभागार में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख सुनीता सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। इसमें सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने गांव में विकास कार्य कराने व मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों की मजदूरी समय से दिए जाने की मांग की। साथ ही 75 ग्राम प्रधानों सहित 91 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 75 ने अपने गावों में कार्यों का प्रस्ताव बनाकर ब्लॉक प्रमुख को सौंपा।
सदस्यों व प्रधानों ने कहा कि मनरेगा मजदूरों की एक दिन की मजदूरी 213 रुपया है जबकि प्राइवेट मजदूरों की मजदूरी 350 रुपये है। प्रधानों व सदस्यों की बात सुनने के बाद बीडीओ राहुल सागर ने कहा कि मनरेगा के तहत कार्य करने वाले मजदूरों को सरकार की ओर से तय मजदूरी ही दी जा सकती है। अगर मनरेगा में कार्य किए मजदूरो का एक सप्ताह में भुगतान नहीं किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। कहा कि गांवों में अर्धनिर्मित व जर्जर पंचायत भवनों का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाएगा।
बीडीओ राहुल सागर ने कहा कि राष्ट्रपति की योजना के अनुसार सभी प्रधान व सदस्य अपने गांवों के तालाबों का सुंदरणीकरण का प्रस्ताव बनाकर दें जिससे तालाब की साफ-सफाई करा उनके किनारे लाइट, पौधे, घाट व लोगों को बैठने की व्यवस्था कराई जाए। बताया कि सरकार के तरफ से हर ब्लॉक में पांच भूसा बैंक बनाए जाने हैं। जो किसान अपना भूसा इस बैंक मे जमा कर देंगे, उन्हें सरकार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी।
इस मौके पर एडीओ पंचायत राजकुमार सहित प्रधान रामभोग मौर्या, विशाल तिवारी, राम दुलार यादव, सोनू सिंह, कक्कू राय, पंकज शुक्ला, अरूण सिंह, विकास सिंह, मंजीत आदि रहे। संचालन एकाउंटेंट जियालाल ने किया।