योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

 

चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर एवं मरीजों के लिए फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

बताया जा रहा है कि चंदौली जिले की हिंदू युवा वाहिनी एवं विश्व हिंदू महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर सवेरे 10:00 बजे से लेकर दोपहर बाद 2:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 251 लोगों के रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर रक्तदान करने वाले लोगों को खाद्य पदार्थ के अलावा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह इत्यादि का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही साथ जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण करने का कार्यक्रम है। साथ ही साथ अस्पताल के सामने स्थित वृद्धाश्रम में भी फल वितरण कराया जाएगा। इसके बारे में जानकारी देते हुए जिला प्रभारी अजीत चौधरी और जिला संघ ने कहा है कि हिंदू युवा वाहिनी योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर इस तरह के आयोजन हर साल करती रहती है। अबकी बार यह आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है।