विश्व रक्तदान दिवस पर सम्मान समारोह, रक्तदाताओं का बढ़ाया गया हौसला
 

सीएमओ ने कहा कि रक्तदान करने कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त कणिकाएं बनती रहती हैं इससे मानव शरीर के अंदर बोन मैरो सकरी बना रहता है जैसे ही रख निकलता है नहीं रक्त कणिकाएं बनने लगती हैं
 

चंदौली जिले में कई रक्तदाताओं का सम्मान,

जानिए किनको मिला सम्मान,

कौन कौन कार्यक्रम में हुए शामिल

विश्व रक्तदान दिवस पर समाजसेवी दंपति के साथ ही रक्तदान के क्षेत्र में उम्दा कार्य करने वालों को स्वास्थ्य विभाग ने सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाने का काम किया है। विश्व रक्तदान दिवस पर मंगलवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय सभागार में रक्तदान करने वाले दाताओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने किया।

रक्तदान करने वाले दाताओं को  प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए

इस मौके पर उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। साथ ही रक्तदान को लेकर व्याप्त भ्रांतियों पर प्रकाश डालने के साथ ही रक्तदान के फायदे भी गिनाए। दोनों अधिकारियों ने कहा कि मानव ने बहुत तरक्की कर ली, लेकिन आज भी उसी रक्त की जरूरत एक मानव से पूरी करनी पड़ती है। एक मानव का रक्त तो दूसरे मानव को देकर उसकी रक्त की कमी को पूरा किया जाता है। 

सीएमएस द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए

इस दौरान सीएमओ ने कहा कि रक्तदान करने कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त कणिकाएं बनती रहती हैं इससे मानव शरीर के अंदर बोन मैरो सकरी बना रहता है जैसे ही रख निकलता है नहीं रक्त कणिकाएं बनने लगती हैं उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए कैंप आयोजित करने का प्रस्ताव बनाकर स्तर का ब्लड बैंक प्रभारी को दिया साथ ही यह सवाल भी किया कि कितने लोग ब्लड बैंक में रक्त के बदले रक्त नहीं देते इस पर डॉ दिनेश सिंह ने बताया कि करीब 20 प्रतिशत  लोग ऐसे हैं जो रक्तदान नहीं करते लेकिन इस कमी को पूरा किया जाता है मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं क्योंकि जो समाज में होना चाहिए सभी को करना चाहिए क्योंकि जिंदगी और मौत से जूझ रहे लोगों को अपना रक्त देकर उसे बचाता है।

इसके बाद उन्होंने नए दांपत्य जीवन की शुरुआत रक्तदान जैसे पुनीत कार्य करने वाले समाजसेवी अजीत सोनी व प्रियंका सोनी को सम्मानित किया। इसके बाद विषम परिस्थिति में ब्लड बैंकों को निगेटिव रक्तदान ब्लड उपलब्ध कराने पत्रकार शमशाद अंसारी को भी मौके पर सम्मानित किया गया। 

सीएमएस द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए 

इस तरह रक्तदान के क्षेत्र में उम्दा कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सीएमएस द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ कल दिनांक 13 जून को हुए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में पुरस्कार वितरित किया गया, जिसमें बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय की वर्षा कुमारी व विजडम एजुकेयर के सतीश सिंह व अभिषेक पांडेय थे।

 इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार, डॉ0 राजेश सिंह, चंद्रशेखर मजूमदार, अजीत सिंह, अनुरोध राय, राहुल श्रीवास्तव, लखेन्द्र, रजनीश त्रिपाठी, विवेक राय, आजाद आदि उपस्थित रहे।