सूर्या हॉस्पिटल द्वारा रक्तदान जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

यह लोगों में भ्रांतियां है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर होता है, सच तो यह है कि रक्त को शरीर से निकालने पर नया रक्त बन जाता है, जो स्वस्थ्य शरीर के लिए जरूरी है। 
 

चंदौली में मानव रक्त फाउंडेशन के द्वारा सोमवार को चंदौली बाजार स्थित सूर्या हॉस्पिटल के पास रक्तदान जन जागरूकता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसम प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने नाटक व जागरूकता गीत से लोगो को रक्तदान के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रांड अम्बेसडर स्वीप चंदौली राकेश यादव रौशन ने कहा कि रक्त देकर किसी के जीवन को बचाने से बड़ा कोई पुण्य काम नहीं है। यह लोगों में भ्रांतियां है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर होता है, सच तो यह है कि रक्त को शरीर से निकालने पर नया रक्त बन जाता है, जो स्वस्थ्य शरीर के लिए जरूरी है। 

विशिष्ट अतिथि सूर्या हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के डॉ. गौतम त्रिपाठी ने कहा कि शरीर के पुराने खून को निकालते ही नया खून उसकी जगह ले लेता है। जिससे शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता।

संस्था के अध्यक्ष अबु आज़मी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम समाज के प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान के लिए जागरूक कर सकें। इसके लिए पूरे प्रदेश में रक्तदान जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक किये जा रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के रंजीत, अजीत, मनोज, आलोक प्रकाश आदि लोग उपस्थित थे।