धूमधाम से मनाई गई तथागत भगवान गौतम बुद्ध की जयंती

 पूरे विश्व को शांति प्रदान करने वाले महामानव तथागत  भगवान गौतम बुद्ध की जयंती मुख्यालय के पीछे स्थित चकिया ग्राम सभा में धूम धाम से मनाई गई।
 
दीप प्रज्ज्वलित कर उनके द्वारा बताए गए अहिंसा के मार्ग पर चलने के बातो पर चर्चा की गई।

चंदौली जिले में आज चकिया ग्राम सभा में महामानव तथागत गौतम भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई।


बताते चले की पूरे विश्व को शांति प्रदान करने वाले महामानव तथागत  भगवान गौतम बुद्ध की जयंती मुख्यालय के पीछे स्थित चकिया ग्राम सभा में धूम धाम से मनाई गई।

सर्वप्रथम उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर उनके द्वारा बताए गए अहिंसा के मार्ग पर चलने के बातो पर चर्चा की गई। जयंती के शुभ अवसर पर प्रसाद के रूप में खीर वितरण कर ग्रामीणों को शांति मार्ग पर चलने को प्रेरित करने का कार्य किया गया। 


इस मौके पर मोती लाल मौर्य,राकेश मौर्य,राजकुमार,परमहंश मौर्य, रामअवध मौर्य,रामबचन, सिद्धार्थ, मनोज मौर्य,अनिल मौर्य,उपमन्यु मौर्य,सुजीत प्रजापति,किशन मौर्य, आदि लोग मौजूद रहे।