नीति आयोग के कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान अफसरों को दिए गए रटे रटाए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी ने की अफसरों के साथ मीटिंग
नीति आयोग के कार्यों को नियमानुसार करने पर जोर
गुणवत्ता वाले सामानों को खरीदने पर दिया जोर
चंदौली जिले में जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नीति आयोग से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। संबंधित अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी ने नीति आयोग के निर्धारित मानकों पर अपेक्षित कार्य करते हुए बेहतर प्रगति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीडीओ साहब ने कहा कि समस्त संबंधित विभाग नीति आयोग के फंड का नियमानुसार व्यय करें। नीति आयोग से संबंधित कराए गए कार्यों व क्रय की गई सामग्रियों में यदि कहीं कोई कमी परिलक्षित हो तो तत्काल दूर कर अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। संबंधित विभाग नीति आयोग के तहत उपलब्ध कराई गई धनराशि के सापेक्ष निर्धारित कार्यों को अविलंब पूर्ण करा लें। कार्य पूर्ण होने के पश्चात अवशेष धनराशि अविलंब वापस कर दी जाय।
बैठक के दौरान नीति आयोग आयोग के अंतर्गत बाल विकास, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, कृषि आदि विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, आई टी आई आदि संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।