जिले के 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन,  975 मरीजों का हुआ इलाज
 

वहीं कई लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने का भी बनाया गया। इसके साथ ही साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए गए कोविड-19 हेल्प डेस्क के माध्यम से 200 मरीजों का परीक्षण किया गया।
 

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 21 तथा नगरी क्षेत्रों के 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस मेले का आयोजन हुआ।  इसमें कुल 975 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वहीं 96 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।


 बता दें कि जनपद में रविवार के दिन मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनाने तथा कोविड-19 लक्षण युक्त मरीजों की जांच के साथ-साथ चिकित्सकों द्वारा जिले के 975मरीजों का उपचार किया गया । इस दौरान 475 पुरुष, 335 महिलाओं तथा 165 बच्चों का इलाज किया गया। 

वहीं कई लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने का भी बनाया गया। इसके साथ ही साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए गए कोविड-19 हेल्प डेस्क के माध्यम से 200 मरीजों का परीक्षण किया गया।  जिसमें 25 मरीजों का  कोविड-19 का एंटीजन टेस्ट किया गया। इन मरीजों के रिपोर्ट में किसी का पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं पायी गया। इसके साथ ही मलेरिया के 25 मरीजों के टेस्ट किए गए, जिनमें से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पाई गई। हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा इस शिविर का दौरा भी किया गया ।