मुख्यमंत्री का कार्यक्रम को लेकर कई तरह की चर्चाएं, कभी आने की तो कभी कार्यक्रम कैंसिल की
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आने को लेकर जितनी तेजी से तैयारियां की जाती हैं। उतनी तेजी के साथ कार्यक्रम रद्द भी होता जाता है। एक बार फिर से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम न होने की बात चर्चा में आयी है। जिसकी सूचना के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि चंदौली जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की कई बार सूचनाएं आयीं तो जिला प्रशासन जगह व अन्य व्यवस्थाओं की मशक्कत में जुट गया। लगातार तीसरी बार तैयारी शुरू तो की गयी, लेकिन तीनों बार कार्यक्रम रद्द ही होता गया।
अबकी बार भी शनिवार को दौरे की बात चर्चा में तब आयी जब जिलाधिकारी व एसपी के द्वारा कुछ जगहों का निरीक्षण किया गया। इसके बाद रविवार को जैसे ही यह सूचना आई कि अपरिहार्य कारणों से मुख्यमंत्री का चंदौली व वाराणसी का दौरा रद्द किया जा रहा है, तो अफसरों ने राहत की सांस ली।
हालांकि प्रोटोकॉल न आने से दौरे की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा सकी थी, लेकिन अधिकारियों की दौड़भाग व तैयारियों को देखते हुए एकबार फिर से यह चर्चा उठ गयी थी।