संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए बड़े साहब का आदेश, समन्वय बनकर करें प्रभावी काम करें विभाग
चंदौली जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान चलाये जाने के संबंध में जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। दिनांक 02 अप्रैल, 2022 से 30 अप्रैल, 2022 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 15 अप्रैल, 2022 से 30 अप्रैल, 2022 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत आशा एवं आंगनवाड़ी घर-घर जाकर दिमागी बुखार एवं अन्य संक्रामक रोगों के मरीजों का चिन्हीकरण करेंगी। उनमें जागरूकता बढ़ाने, संचारी रोगों से बचाव तथा उपचार के विषय मे बताएंगी।
इस दौरान कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण, एन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षय रोग लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची आदि भी तैयार करेंगी। संचारी रोग नियंत्रण के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, उद्यान विभाग, नगरीय निकाय आदि विभागों के सहयोग से प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
इस बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को जनपद में प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए समय से माइक्रो प्लान बना लिया जाए तथा ससमय उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जलजमाव वाले स्थलों को चिन्हित करा लें वहां जल निकासी का समुचित प्रबंधन किया जाय। नालियों एवं झाड़ियों की साफ-सफाई बृहद अभियान चलाकर कराने साथ ही संचारी रोग नियंत्रण के लिए व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए।
सर्वे के दौरान चिन्हित अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भरती करा कर उनका समुचित इलाज सुनिश्चित हो। शिक्षा विभाग बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करने का कार्य करे। बच्चों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जाए। नगर पालिका/नगर पंचायतों में बृहद अभियान चलाकर नाले नालियों एवं जल-जमाव वाले स्थलों की साफ-सफाई समय से कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे स्थलों पर दवाओं का छिड़काव भी कराया जाए।
उन्होंने साफ-सफाई के पश्चात स्थानीय लोगों का फीडबैक लिए जाने का भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग अभियान एवं दस्तक अभियान से संबंधित समस्त विभाग आपस में समन्वय बनाकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान के दौरान आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे। सभी चिकित्सालय व स्वास्थ्य केंद्रों में अभियान चलाकर नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। अस्पतालों के आसपास एवं परिसर में उगी घास एवं झाड़ियों को कटवाकर साफ-सफाई करा लिया जाय, साथ ही जल निकासी की व्यवस्था मुकम्मल रहे। बायो मेडिकल वेस्ट का समुचित निस्तारण सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यदि कहीं गंदगी एवं कमियां मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधानों व ग्राम स्तरीय अधिकारियों को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में उनकी भूमिका से भली भांति अवगत करा दिया जाय।
इस बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगण, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।