चंदौली जिले के जिला अस्पताल में अब जल्द ही मरीजों के लिए मिलेगी कैंटीन की सुविधा 
 

चंदौली जिले के जिला अस्पताल में अब जल्द ही मरीजों के लिए कैंटीन की सुविधा का इंतजाम किया जा रहा है । जिसके लिए जिला प्रशासन व सीएमओ द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।

 

जिला अस्पताल में अब जल्द ही मरीजों के लिए कैंटीन की सुविधा का इंतजाम

चंदौली जिले के जिला अस्पताल में अब जल्द ही मरीजों के लिए कैंटीन की सुविधा का इंतजाम किया जा रहा है । जिसके लिए जिला प्रशासन व सीएमओ द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।

बताते चलें कि आज पंडित कमलापति त्रिपाठी में जिला अस्पताल कैंटीन की सुविधा ना होने के कारण मरीजों के साथ उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । जिसको देखते हुए जिला अधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार मौके पर पहुंची उप जिला अधिकारी राम्या आर. व मुख्य चिकित्सा अधिकारी राज किशोर राय द्वारा जिला अस्पताल परिसर में बनने वाले कैंटीन के लिए स्थानों का निरीक्षण करने तथा समुचित कार्यवाही करने के लिए कार्य किया गया । 

वही मौके पर पहुंची उप जिलाधिकारी राम्या आर. द्वारा मौके का निरीक्षण कर संबंधित मामले की कार्यवाही हेतु जिला अधिकारी को अवगत कराने तथा कैंटीन की समुचित व्यवस्था कराने की बात कही गई । 

<a href=https://youtube.com/embed/UVbGOK1Sqkw?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/UVbGOK1Sqkw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


वहीं मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कैंटीन की व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिए जो कि मरीजों के सुरक्षा दृष्टि से भी उपयोगी रहे और कैंटीन संचालक को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े । वही जिला चिकित्सालय परिषद में मौजूद स्थान का निरीक्षण कर कैंटीन बनाने के लिए प्रस्ताव करने की बात कही गई । 

इस दौरान जिला अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।