कोहरे के बीच टकराकर पलटी कार व ट्रक, हाईवे पर लगा जाम
कोहरे के बीच टकराकर पलटी कार व ट्रक
हाईवे पर लगा जाम
चंदौली जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के जगदीश सराय गांव के समीप हाईवे पर मंगलवार की सुबह ओवरटेक के दौरान कार व ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन हाईवे पर पलट गए । ट्रक पर लाल बालू लदा था जबकि कार में दो लोग सवार थे । हादसे में कार सवार दो लोग जख्मी हो गए जिनका निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। । दुर्घटना के बाद हाईवे पर घंटों जाम लग गया ।
बताते चलें कि सुबह कोहरे के बीच चंदौली से रामनगर की ओर जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने में कार उससे जा टकरा गई। जोरदार टक्कर से लाल बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पलट गया। इसी के साथ कार भी पलट गई। कार में दो लोग सवार थे । हादसे में कार सवार दो लोग जख्मी हो गए । इस हादसे से हाइवे पर आवागमन ठप पड़ गया।
देखते ही देखते एक लेन पर वाहनों की कतारें लग गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एबुलेंस से कार में सवार दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद वे अपने घर चले गए।