सैयदराजा पूर्व चेयरमेन सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए मामला
 

सैयदराजा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास मारपीट व भद्दी भद्दी गाली देने का मामला सामने आने पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है  ।
 
जामा मस्जिद के पास मारपीट व भद्दी भद्दी गाली देने का मामला

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास मारपीट व भद्दी भद्दी गाली देने का मामला सामने आने पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है  ।

बताते चलें कि थाने के चंद ही दूरी स्थित जामा मस्जिद के पास 11:30 बजे रात्रि में अली पुत्र असगर वार्ड नंबर 5 को पूर्व चेयरमैन सैयदराजा सहित चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने कराया गया है। जिसमें लिखा गया है कि इम्तियाज खान उर्फ पप्पू, महताब खान उर्फ राजू, बलटू अग्रहरि तथा लड्डू अंसारी द्वारा घर जाते समय रोक कर भद्दी भद्दी गाली देने तथा मारपीट करने के साथ भाजपा छोड़ने की बात लिखी गई है । सैयदराजा थाना प्रभारी द्वारा मामले में चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है ।

इस संबंध में पूर्व चेयरमैन सैयदराजा इम्तियाज खान पप्पू से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि रोज की भांति मैं अपने टाल पर चेक करने गया था तभी उधर से बाइक से अकेले आ रहा था वही ट्रांसफार्मर व मस्जिद के पास घात लगाकर डंडे से मेरे ऊपर प्रहार कर दिया । जिस पर मैं गाड़ी से नीचे गिर गया और जैसे ही उठा तो यह आ जाओ आ जाओ का हल्ला करते हुए भागने लगा । तभी कुछ लोग आ गए और मामला शांत हो गया। अली द्वारा दी गई तहरीर मन गड़ंत है जो की सरासर गलत है। संबंधित मामले में मेरे द्वारा थाना प्रभारी को वास्तविक मामले की तहरीर दी गई है । जिसमें पुलिस जांच कर कार्यवाही कर रही है।

 उन्होंने यह भी बताया कि अली के खिलाफ अपराधिक किस्म के आधे दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें पशु क्रूरता, गुंडा एक्ट जैसे संगीन अपराध भी शामिल हैं।


इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि  पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर पूर्व चेयरमेन सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।