चलो चंदौली की जन चौपाल में कुल 1183 लोग लाभान्वित, सदर ब्लॉक में भव्य आयोजन
 

 कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण द्वारा बताया गया कि आयोजित हो रहे जनसंपर्क व जन चौपाल शिविरों में अधिक से अधिक जनता आयें और विभिन्न योजनाओं की जानकारी व लाभ उठायें।
 

मुख्य विकास अधिकारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

ब्लाक स्तरीय कैम्प व ग्राम चौपाल से योजना का लाभ देने की पहल

हर ब्लॉक में होगा आयोजन

चंदौली विकास खंड सदर परिसर में चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क व जन चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण द्वारा बताया गया कि आयोजित हो रहे जनसंपर्क व जन चौपाल शिविरों में अधिक से अधिक जनता आयें और विभिन्न योजनाओं की जानकारी व लाभ उठायें। कहा कि शासन की योजनाओं को ब्लाक स्तरीय कैम्प व ग्राम चौपाल के माध्यम से जनता तक ले के जाना, ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को लाभ देना व समस्याओं का निस्तारण करना है।

विभिन्न विकास खंड मुख्यालयों पर सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विकास खंड चकिया में 01 दिसम्बर, 2022 को विकास खण्ड नियामताबाद में 04 दिसंबर को और आज सदर ब्लाक परिसर में आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है।

विभिन्न विकास खण्ड मुख्यालयों पर होगा आयोजन
विकास खंड चहनिया में दिनांक 10 दिसम्बर को, विकासखंड शहाबगंज में दिनांक 13 दिसंबर को, विकास खंड धानापुर में दिनांक 16 दिसंबर को, विकास खंड नौगढ़ 19 दिसम्बर को, विकास खंड सकलडीहा में दिनांक 22 दिसंबर को एवं विकास खंड बरहनी में दिनांक 24 दिसंबर, 2022 को चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार जनसंपर्क व जन चौपाल अभियान का आयोजन किया जाएगा।
         

इस अवसर पर चिन्हित लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, कौशल विकास योजना अंतर्गत स्मार्टफोन, मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धापेंशन स्वीकृति पत्र, उज्ज्वला योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया।
      

स्टाल लगाकर विभिन्न विभाग यथा जिला समाज कल्याण, महिला कल्याण एवं दिव्यांग जन पेंशन व अन्य विभागीय योजनाओं से संबंधित, सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार हेतु जानकारियां, श्रम विभाग, उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार हेतु, जिला पंचायत राज अधिकारी स्वच्छता अभियान, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड के उपयोग व लाभ एवं कैम्पों में लोगों के स्वास्थ्य की जाँच एवं दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है। इसके अलावा आवास, शौचालय, पेंशन सहित अन्य लाभार्थी परक योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा कैम्प के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। जनचौपाल में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं के जनसामान्य में प्रचार-प्रसार व जागरूकता हेतु विभागों के स्टाल लगाए गए थे।
        

जन चौपाल में कुल 1183 लोगों को लाभान्वित किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सा में 161 लोगों को, स्वास्थ्य विभाग से 288 लोगों को, ग्राम विकास से 208 लोगों को,  पंचायती राज विभाग से 117 लोगों को, समाज कल्याण 18, प्रोबेशन विभाग 27 एवं दिव्यांगजन विभाग द्वारा 13 लोगों को, पशुपालन विभाग से 181 लोगों को, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से 65 लोगों को, खाद एवं रसद विभाग से 7 लोगों को, उद्योग विभाग से 10 लोगों को, सेवायोजन विभाग से 21 लोगों को, कौशल विकास से 23 लोगों को, व्यवसायिक शिक्षा से 29 लोगों को, श्रम विभाग से 15 लोगों को एवं अन्य विभागों द्वारा लाभान्वित किया गया।
       

जन चौपाल में वन विभाग, मत्स्य विभाग, पंचायती राज विभाग, सेवायोजन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक चिकित्सा, उद्योग विभाग, खाद्य तथा रसद विभाग, मनरेगा, सहकारिता उद्यान एवं खाद्य संस्करण विभाग ,कृषि विभाग ,महिला कल्याण, शिक्षा विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, राजस्व, महिला कल्याण , श्रम विभाग, लघु सिंचाई, पुलिस सहायता सहित विभिन्न विभागों के अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे।
       
जन चौपाल में जिला विकास अधिकारी, सीएमओ वाईके राय, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सदर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, अन्य जनप्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।