चंदन पासवान की ट्रेन से कटकर मौत, बहन को पहुंचाने गया था स्टेशन

जिला मुख्यालय स्थित चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार की शाम मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर कार्रवाई में जुट गई।
 

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार की शाम मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर कार्रवाई में जुट गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा रहा।


बताया जा रहा है कि सदर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 लोकमान्य तिलक नगर निवासी चंदन पासवान (18 वर्ष) अपनी बहन को ट्रेन पर बिठाने के लिए चंदौली मझवार स्टेशन गया हुआ था। वह अपनी बहन ट्रेन पर बैठाकर घर लौट रहा था। इस बीच नई रेल लाइन पार करते समय मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 

जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को होते ही कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजनों के साथ ही अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना से रेलवे पुलिस को अवगत कराया गया। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

वार्डवासियों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक चंदन चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसके मौत से परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट गया है और आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।