चंदौली जिले में फिर निकले 2 नए कोरोना मरीज, धानापुर इलाके में दिखा खतरा
चंदौली जिले में कोरोना का खतरा बरकरार है। लगातार कोरोना के नए नए मरीज निकल रहे हैं। आज भी जिले में कोरोना के दो नए मरीज निकले हैं, जिससे जिले में एक्टिव केसों की संख्या 4 हो गयी है।
जिले में कोरोना का खतरा बरकरार है
जिले में कोरोना के दो नए मरीज निकले हैं
चंदौली जिले में कोरोना का खतरा बरकरार है। लगातार कोरोना के नए नए मरीज निकल रहे हैं। आज भी जिले में कोरोना के दो नए मरीज निकले हैं, जिससे जिले में एक्टिव केसों की संख्या 4 हो गयी है।
जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज प्राप्त कोरोना के जांच परिणामों में 2 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुयी है। जिसमें ये दोनों मरीज क्रमशः 01 बालिका व 01 महिला बतायी जा रही है। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग अथवा अपने कार्यस्थल से संक्रमित बताए जा रहीं हैं।
जनपद चन्दौली में ये दोनों मरीज धानापुर ब्लॉक की रहने वाली बतायी जा रही हैं। इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की अब कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर उन सभी की कोरोना जांच की कार्यवाही की जाएगी। ताकि अन्य लोगों में इसके फैलाव को रोका जा सके।
जिले में आज 2 व्यक्तियों के स्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई है। इसके साथ ही साथ जनपद में कोविड जॉच हेतु आज कुल 1248 नमूने संग्रहित किये गए हैं।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 17,939 केस निकल चुके हैं। इनमें एक्टिव केसों की संख्या 04 हो गयी है। अब तक जिले में 17,555 स्वस्थ हो चुके हैं।