चंदौली में मतगणना के लिए ऐसी है योजना, इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
43 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद
10 मार्च को सवेरे 8:00 बजे से मतगणना की शुरुआत
सबकी नजर पल-पल की खबर पर
चंदौली जिले की 4 विधानसभा सीटों के लिए 43 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है और इसे जिला मुख्यालय पर स्थित नवीन कृषि मंडी स्थल पर बंद कमरे में सील करके रखा हुआ है। 10 मार्च को सवेरे 8:00 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी। तब सबकी नजर पल-पल की खबर पर होगी। हर कोई उसके पहले केवल कयास लगाने तक सीमित है, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी.. प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना शुरू हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार चंदौली जिले में विधानसभा वार टेबल लगाए गए हैं। 30 राउंड तक चलने वाली मतगणना की शुरुआत बैलट पेपर की गिनती से होगी। इसके बाद सर्विस पोस्टल बैलट, दिव्यांग व बुजुर्गों के पोस्टल बैलट गिने जाएंगे।
कहा जा रहा है कि 14 राउंड की मतगणना के बाद स्पष्ट रूझान मिलने लगेंगे। इसके लिए सुबह 11:00 बजे तक का इंतजार करना होगा। उम्मीद जतायी जा रही है कि दोपहर 1 बजे तक जीत हार के स्पष्ट रुझान आने लगेंगे। अगर कांटे की टक्कर होगी तभी लोगों को अंत तक रुकना पड़ेगा।
हर विधानसभा पर 14-14 मतगणना टेबल लगाए जाएंगे। इसके अलावा पोस्टल बैलट की गणना के लिए अलग से टेबल लगेगी। इस तरह से देखा जाए तो ईवीएम मशीन की मतगणना के लिए 56 टेबल लगाई जा रही है। बैलेट पेपर पर फैसला रिटर्निंग अफसर को करना है।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मतगणना स्थल में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, अस्त्र-शस्त्र, पानी की बोतल, सैनिटाइजर, माचिस या कोई अन्य पदार्थ पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए पूरी मतगणना को कैमरे में कैद किए जाने का प्रावधान है तथा इसका बैकअप लेकर पूरा डाटा भी सुरक्षित रखा जाएगा।