पुलिस इसलिए कर रही है पैदल गश्त व चेकिंग, साथ में मतदान करने की अपील भी
 

चंदौली जिले में पुलिस द्वारा बॉर्डर पॉइंट व मुख्य स्थानों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु, अवैध प्रचार सामग्री/मादक पदार्थ आदि की सघन चेकिंग की जा रही है ।
 

पुलिस इसलिए कर रही है पैदल गश्त व चेकिंग

साथ में मतदान करने की अपील भी
 

चंदौली जिले में पुलिस द्वारा बॉर्डर पॉइंट व मुख्य स्थानों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु, अवैध प्रचार सामग्री/मादक पदार्थ आदि की सघन चेकिंग की जा रही है । लोगों से भयमुक्त/निष्पक्ष मतदान हेतु जागरुक किया जा रहा ।

बताते चलें कि आगामी विधानसभा निर्वाचन वर्ष-2022 को सकुशल व निष्पक्ष संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद/राज्य के बॉर्डर पॉइंट व मुख्य स्थानों पर बैरियर पॉइंट स्थापित कर पुलिस टीम व प्रशासनिक स्तर पर गठित उड़नदस्ता टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, अवैध प्रचार सामग्री/मादक पदार्थ व वाहनों से कैश परिवहन की लगातार सघन चेकिंग की जा रही। 


जनपदीय पुलिस द्वारा गांव-गांव लोगों को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु प्रेरित करने के साथ ही अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण के मोबाइल नम्बर लिखित विश्वास पर्ची वितरित करते हुए यह संदेश दिया जा रहा कि यदि किसी के भी द्वारा डरा/धमका कर, प्रलोभन देकर या फिर अन्य किसी अनैतिक तरीके से मतदान हेतु दबाव दिया जाता है अथवा मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने सम्बन्धित किसी अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो इसमें लिखे नम्बरों पर तत्काल सूचना दें जिससे कार्यवाही की जा सके।