चंदौली पुलिस बॉर्डर पॉइंट व मुख्य स्थानों पर बैरियर लगाकर कर रही चेकिंग, नहीं लग रहा कुछ भी हाथ 
 

पुलिस टीम व प्रशासनिक स्तर पर गठित उड़नदस्ता टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, अवैध प्रचार सामग्री व मादक पदार्थ व वाहनों से कैश परिवहन की लगातार सघन चेकिंग की जा रही।  
 

चंदौली पुलिस बॉर्डर पॉइंट व मुख्य स्थानों पर बैरियर लगाकर कर रही चेकिंग

नहीं लग रहा कुछ भी हाथ 

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा निर्वाचन वर्ष-2022 को सकुशल व निष्पक्ष संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद व राज्य के बॉर्डर पॉइंट व मुख्य स्थानों पर बैरियर पॉइंट स्थापित कर पुलिस टीम व प्रशासनिक स्तर पर गठित उड़नदस्ता टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, अवैध प्रचार सामग्री व मादक पदार्थ व वाहनों से कैश परिवहन की लगातार सघन चेकिंग की जा रही।  

  फिलहाल पुलिस के द्वारा आज की गई चेकिंग में कुछ भी हाथ नहीं लगा है। हालांकि पुलिस का यह चेकिंग अभियान कुछ खास जगहों और खास समय पर चलाया जा रहा है, जिससे पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।

देखे तस्वीरें -------