प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के दोबारा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी ने किया जोरदार स्वागत
चंद्रिका बिन्द का किया जोरदार स्वागत
संगठन को और मजबूत बनाने की चर्चा
चंदौली जिले में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के अंतर्गत पांडेपुर कार्यालय पर दोबारा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी ने चंद्रिका बिन्द का जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही इस मौके पर पार्टी के संगठन को और मजबूत बनाने पर बात की गयी।
आपको बता दें कि प्रेम पासवान (प्रदेश उपाध्यक्ष ) की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में विचार के बाद पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका बिंद को दोबारा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं पार्टी के लोगों ने कहा कि इस आशा और पूर्व विश्वास के साथ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया कि चंद्रिका बिंद निष्ठापूर्वक संकल्पित होकर पार्टी के लिए और पार्टी के कारवां को आगे बढ़ाएंगे। वहीं जिलाध्यक्ष ने सभी को साथ लेकर संगठन को और मजबूत करने की बात कही। साथ ही कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की।
इस दौरान भोला बिंद प्रदेश अध्यक्ष , युवा जिला अध्यक्ष तपस्या बिंद,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम पासवान,राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोती लाल बिंद,जिला महासचिव बुल्लू बिंद,बिरहा सम्राट गायक समरजीत बिंद,जिला संगठन मंत्री बसंत बिंद, सद्दाम हुसैन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।